राजस्थान एक परिचय
राजस्थान का नामकरण
- वाल्मिकी ने इस प्रदेश के लिए मरुकारांतर शब्द का प्रयोग किया।
- राजस्थान शब्द का सबसे प्राचीनतम प्रयोग “राजस्थानीयादित्व” का लिखित प्रमाण सीमल (खीमल) माता मंदिर बसंतगढ़, सिरोही में वि. स. 682 में उत्कीर्ण शिलालेख में मिलता है।
- मुहणोत नैणसी की ख्यात व राजरूपक ग्रंथ में राजस्थान शब्द का प्रयोग किया गया है।
- राजस्थान के लिए सर्वप्रथम राजपूताना शब्द का प्रयोग 1800 ई. में जॉर्ज थॉमस (आयरलैंड) ने किया, इनकी मृत्यु बीकानेर में हुई थी।
- कर्नल जेम्स टॉड ने 1829 ई. में अपनी पुस्तक “एनाल्स एंड एंटीक्विटिज ऑफ़ राजस्थान” में इस भू भाग के लिए रायथान शब्द का प्रयोग किया।
- स्वतंत्रता के समय 19 देशी रियासतें, 3 ठिकाने – कुशलगढ़, लावा व नीमराणा तथा चीफ कमिश्नर द्वारा प्रशासित प्रदेश अजमेर-मेरवाड़ा को मिलाकर राजस्थान राज्य का गठन किया गया।
- 26 जनवरी, 1950 को भारत सरकार ने सत्यनारायण राव समिति की सिफारिश पर राजस्थान शब्द को सर्वप्रथम संवैधानिक तौर पर मान्यता दी। (एक परिचय)
- राजस्थान का वर्तमान स्वरूप 1 नवम्बर, 1950 को गठित हुआ।
- 1 नवम्बर, 2000 को राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य बना।
राजस्थान स्थिति, विस्तार एवं आकृति
- भारत के उत्तरी – पश्चिमी भाग में स्थित देश के सबसे बड़े राज्य राजस्थान का क्षेत्रफल 3,42,239 वर्ग किमी. (1,32,139 वर्ग मील) है,जो देश के कुल क्षेत्रफल का 10.41 प्रतिशत है।
- 2011 में राजस्थान की जनसंख्या 6,85,48,437(6.85 करोड़ ) है जो देश की जनसंख्या का लगभग 5.67 प्रतिशत है।
- जनसंख्या की दृष्टि से भारत में राजस्थान का आठवां स्थान है।
- कर्क रेखा (23०30′ उत्तरी अक्षांश रेखा) राजस्थान के दक्षिणी सिरे कुशलगढ़, बांसवाड़ा के मध्य से होकर डूंगरपुर जिले की दक्षिणी सीमा के पास से होकर गुजरती है।
- कर्क रेखा पर 21 जून को सूर्य की किरणे सीधी पड़ती है। गंगानगर जिले में सूर्य की किरणों का तिरछापन सर्वाधिक है।
- राजस्थान अपनी अक्षांशीय स्थिति के अनुसार उपोष्ण कटिबंध में आता है।
- अक्षांशीय विस्तार 23०03′ से 30०12′ उत्तरी अक्षांश तक एवं देशांतरीय विस्तार 69०30′ से 78०17′ तक है।
- 1″ देशांतर को पर करने में 4 मिनट लगते है इस प्रकार राजस्थान के पूर्वी व पश्चिमी भाग में लगभग 36 मिनिट का अंतर रहता है।
- सूर्योदय सबसे पहले धौलपुर में होता है क्योंकि धौलपुर राजस्थान का सबसे पूर्वी जिला है और सबसे बाद में सूर्योदय जैसलमेर में होता है क्योंकि जैसलमेर राजस्थान का सबसे पश्चिमी जिला है।
- राजस्थान की उत्तर (कोणा गांव, गंगानगर) से दक्षिण (गोलकुंडा, बांसवाड़ा) तक लम्बाई 826 किमी. है तथा पूर्व (सिवाना गांव, धौलपुर) से पश्चिम ( कटरा गांव, जैसलमेर) तक चौड़ाई 869 किमी.है।
- स्थलीय सीमा की लम्बाई 5,920 किमी. है।
- टी.एच. हेण्डले प्रथम विद्वान थे जिन्होंने बताया कि राजस्थान की आकृति विषमकोणीय चतुर्भुज (पतगांकार) है।
- राजस्थान की पांच अन्य राज्यों पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व गुजरात के साथ 4850 किमी. अन्तर्राज्यीय सीमा व पाकिस्तान के साथ 1070 किमी. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा (रेडक्लिफ रेखा) लगती है।
- राजस्थान की सबसे लंबी अन्तर्राज्यीय सीमा मध्यप्रदेश (लगभग 1600 किमी.) तथा सबसे कम लम्बी अन्तर्राज्यीय सीमा पंजाब (89 किमी.) से लगती हैं।
- पाकिस्तान से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित राजस्थान के जिलें उत्तर से क्रमश: गंगानगर (210 किमी.), बीकानेर(168 किमी. सबसे कम लम्बाई), जैसलमेर (464 किमी. सर्वाधिक लम्बाई) एवं बाड़मेर (228 किमी.) हैं।
- पाकिस्तान के बहावलपुर(सबसे लम्बी सीमा), मीरपुरखास और खैरपुर(सबसे कम ) जिलों की सिमा राजस्थान से लगती है।
राजस्थान राज्य के सीमावर्ती राज्य एवं जिले:-
- पंजाब (89 किमी) राजस्थान के जिले 1. श्रीगंगानगर, 2. हनुमानगढ़। पंजाब के जिले 1. फिरोजपुर, 2. मुक्तसर।
- हरियाणा(1262 किमी.) राजस्थान के जिले 1. हनुमानगढ़, 2. चूरू, 3. झुंझुनू, 4. सीकर, 5. जयपुर, 6. अलवर, 7. भरतपुर। हरियाणा के जिले 1. सिरसा, 2. फतेहाबाद , 3. हिसार , 4. भिवानी , 5. महेंद्रगढ़, 6. रेवाड़ी , 7. गुड़गांव।
- उत्तरप्रदेश (877 किमी.) राजस्थान के जिले 1.भरतपुर, 2.धौलपुर। उत्तरप्रदेश के जिले 1. आगरा, 2. मथुरा
- मध्यप्रदेश (1600 किमी.) राजस्थान के जिले 1.धौलपुर, 2.करौली, 3.सवामाधोपुर, 4 कोटा,5.बारां, 6. झालावाड़, 7. चित्तौरगढ़, 8. भीलवाड़ा, 9. प्रतापगढ़, 10. बांसवाड़ा। मध्यप्रदेश के जिले 1. मुरैना , 2. श्योपुर , 3. शिवपुरी , 4. गुना , 5. राजगढ़ , 6. शाजापुर, 7. रतलाम, 8. मंदसौर, 9. नीमच, 10. झाबुआ।
- गुजरात (1022 किमी.) राजस्थान के जिले 1. बाड़मेर , 2. जालौर , 3. सिरोही, 4. उदयपुर , 5. डूँगरपुर , 6. बांसवाड़ा। गुजरात के जिले 1. कच्छ , 2. बनासकांठा , 3. साबरकांठा , 4. अरावली 5. दाहोद 6.महीसागर।
- किसी देश या राज्य से सीमा नहीं लगने वाले आठ जिले – पाली, नागौर, राजसमंद, जोधपुर, दौसा, अजमेर,टोंक एवं बूंदी है।
- पाली जिले के सर्वाधिक अन्य आठ जिले – उदयपुर,नागौर, राजसमंद, सिरोही,जोधपुर,जालौर, बाड़मेर तथा अजमेर की सीमा लगती है।
- राजस्थान का अधिकांश पश्चिमी तथा उत्तरी- पूर्वी भाग टेथिस महासागर के अवशेष है।
- अरावली पर्वतमाला विश्व की प्राचीनतम वलित पर्वत है, अरावली पर्वतमाला तथा दक्षिणी -पूर्वी पठारी भाग गौड़वाना लैंड के हिस्से माने जाते है।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर (38401 वर्ग किमी. ) तथा सबसे छोटा जिला धौलपुर (3034 किमी.) है।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य के पांच सबसे बड़े जिले क्रमशः जैसलमेर,बाड़मेर , बीकानेर , जोधपुर एवं नागौर है।
- जनसंख्या की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जयपुर व छोटा जिला जैसलमेर है।
- 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य के पांच सबसे बड़े जिले जयपुर,जोधपुर , अलवर , नागौर एवं उदयपुर है।
- पूर्वी राजस्थान से पश्चिमी राजस्थान की ओर जिलों का आकार क्षेत्रफल की दृष्टि से बढ़ता जाता है और जनसंख्या की दृष्टि से घटता जाता है।
- राज्य में जनसंख्या का औसत घनत्व 200 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है।
- पाकिस्तान की सीमा पर राजस्थान का सर्वाधिक नजदीक जिला मुख्यालय श्रीगंगानगर है।
- स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरांत राजस्थान में 25 जिलों का गठन किया गया।
- अजमेर, धौलपुर, बारां, दौसा,राजसमंद, हनुमानगढ़, करौली व प्रतापगढ़ जिलों का गठन बाद में हुआ।
- 30 मार्च, 1949 को वृह्त राजस्थान के गठन होने के कारण 30 मार्च को राजस्थान दिवस के रूप में मनाते है।
- राजस्थान में कोटा-बूंदी जिलें जिनके मुख्यालय के मध्य सबसे कम दूरी (46किमी.) हैं।
राजस्थान एक परिचय
It’s very helpful post
Students in Nevada choose online learning, programs for students in online education.
Best Online Schools in Nevada, learn.
Online Learning Programs in Nevada, best options.
Secrets to Successful Online Learning in Nevada, application.
How Online Schools work in Nevada, explore.
Why Choose an Online School in Nevada, learn.
Nevada Online Education Guide, important points.
Education for All: Online Schools in Nevada / Nevada: New trends in online Education, pros.
Review of Online Schools in Nevada, study.
Online Learning: Opportunities for Nevada residents, learn / features.
Educational programs in Nevada, enjoy.
Online education in Nevada: pros and cons, learn.
How Online Schools Affect Education in Nevada, see / learn.
The Future of Education in Nevada: an online format, explore.
Nevada: New Approaches to Online Learning, innovation.
How Online Schools are Changing the lives of students in Nevada, explore.
Nevada: your choice of online education, get.
How Distance Learning Helps students in Nevada, click-throughs.
Nevada: Online Career Training, learn.
Online Education: Safety and convenience / Nevada: an online education for Everyone, secondary factors.
Online Schools in Nevada .