You are currently viewing Indian History 50 MCQs | भारतीय इतिहास 50 प्रश्नोत्तर
Indian History 50 MCQs भारतीय इतिहास 50 प्रश्नोत्तर

Indian History 50 MCQs | भारतीय इतिहास 50 प्रश्नोत्तर

यहाँ भारतीय इतिहास (Indian History) पर 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) हिन्दी में दिए गए हैं, ये प्रश्न कक्षा 8–10 स्तर के अनुसार होने वाले है. जो आपकी तैयारी को जाँचने में आपकी सहायता करेंगे. तो इस सभी प्रश्नों को पढ़ कर कितने प्रश्न आपके सही हुए है कमेन्ट बोक्स में जरुर बताए. (Indian History 50 MCQs)

Indian History – 50 MCQs

  1. सिंधु घाटी सभ्यता की प्रमुख नदी कौन-सी थी?
    (a) गंगा (b) नर्मदा (c) सिंधु (d) कावेरी
    उत्तर: (c)
  2. मोहनजोदड़ो किस देश में स्थित है?
    (a) भारत (b) पाकिस्तान (c) नेपाल (d) अफगानिस्तान
    उत्तर: (b)
  3. आर्य भारत में किस दिशा से आए थे?
    (a) दक्षिण (b) उत्तर-पश्चिम (c) पूर्व (d) पश्चिम
    उत्तर: (b)
  4. वेदों की संख्या कितनी है?
    (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5
    उत्तर: (c)
  5. मौर्य साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
    (a) अशोक (b) चंद्रगुप्त मौर्य (c) बिंदुसार (d) हरषवर्धन
    उत्तर: (b)
  6. अशोक किस धर्म से प्रभावित हुआ?
    (a) हिन्दू धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) जैन धर्म (d) सिख धर्म
    उत्तर: (b)
  7. नालंदा विश्वविद्यालय किसने स्थापित किया?
    (a) समुद्रगुप्त (b) हर्षवर्धन (c) कुमारगुप्त (d) अशोक
    उत्तर: (c)
  8. राजतरंगिणी का लेखक कौन था?
    (a) कालिदास (b) बाणभट्ट (c) कल्हण (d) विष्णु शर्मा
    उत्तर: (c)
  9. हड़प्पा सभ्यता किस धातु से अनजान थी?
    (a) तांबा (b) कांसा (c) लोहा (d) सोना
    उत्तर: (c)
  10. खजुराहो मंदिर किस राज्य में हैं?
    (a) राजस्थान (b) मध्यप्रदेश (c) बिहार (d) हरियाणा
    उत्तर: (b)
  11. गुप्त काल को किस नाम से जाना जाता है?
    (a) अंधकार युग (b) स्वर्ण युग (c) लौह युग (d) ताम्र युग
    उत्तर: (b)
  12. कनिष्क किस धर्म का समर्थक था?
    (a) जैन (b) सिख (c) बौद्ध (d) हिन्दू
    उत्तर: (c)
  13. पानीपत का पहला युद्ध कब हुआ?
    (a) 1526 (b) 1556 (c) 1761 (d) 1857
    उत्तर: (a)
  14. पानीपत का पहला युद्ध किसके बीच हुआ?
    (a) हुमायूँ–शेरशाह
    (b) बाबर–इब्राहिम लोदी
    (c) अकबर–हेमू
    (d) मराठा–अहमदशाह
    उत्तर: (b)
  15. मुगल साम्राज्य का संस्थापक कौन था?
    (a) अकबर (b) बाबर (c) हुमायूँ (d) औरंगज़ेब
    उत्तर: (b)
  16. अकबर ने दीन-ए-इलाही की शुरुआत किस वर्ष की?
    (a) 1556 (b) 1582 (c) 1600 (d) 1610
    उत्तर: (b)
  17. ताजमहल का निर्माण किसने करवाया?
    (a) औरंगज़ेब (b) शाहजहाँ (c) अकबर (d) जहाँगीर
    उत्तर: (b)
  18. शिवाजी के गुरु कौन थे?
    (a) रामदास स्वामी (b) तुलसीदास (c) चाणक्य (d) कबीर
    उत्तर: (a)
  19. सूफ़ी संतों को क्या कहा जाता था?
    (a) फ़कीर (b) पादरी (c) हकीम (d) विद्वान
    उत्तर: (a)
  20. 1857 की क्रांति कहाँ से शुरू हुई?
    (a) झाँसी (b) मेरठ (c) दिल्ली (d) कानपुर
    उत्तर: (b)
  21. 1857 की क्रांति की नेता झाँसी की रानी का नाम था—
    (a) पद्मिनी (b) दुर्गावती (c) लक्ष्मीबाई (d) अहिल्याबाई
    उत्तर: (c)
  22. काकोरी कांड किस वर्ष हुआ?
    (a) 1922 (b) 1925 (c) 1928 (d) 1930
    उत्तर: (b)
  23. जलियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ?
    (a) 1918 (b) 1919 (c) 1920 (d) 1921
    उत्तर: (b)
  24. असहयोग आंदोलन किसने शुरू किया?
    (a) सुभाष बोस (b) भगत सिंह (c) महात्मा गांधी (d) नेहरू
    उत्तर: (c)
  25. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ?
    (a) 1935 (b) 1940 (c) 1942 (d) 1946
    उत्तर: (c)
  26. जलियांवाला बाग में फायरिंग किसने करवाई?
    (a) कर्नल स्मिथ (b) जनरल डायर (c) लॉर्ड कर्ज़न (d) लॉर्ड माउंटबैटन
    उत्तर: (b)
  27. किसने कहा – “सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है”?
    (a) रामप्रसाद बिस्मिल (b) भगत सिंह (c) चंद्रशेखर आज़ाद (d) राजगुरु
    उत्तर: (a)
  28. “इंकलाब ज़िंदाबाद” का नारा किसने दिया?
    (a) जवाहरलाल नेहरू (b) भगत सिंह (c) तिलक (d) गांधीजी
    उत्तर: (b)
  29. तिलक को किस नाम से जाना जाता था?
    (a) लोकमान्य (b) जननायक (c) राष्ट्रगुरु (d) आज़ाद
    उत्तर: (a)
  30. सुभाष चंद्र बोस ने बनाया था—
    (a) आज़ाद हिन्द फ़ौज
    (b) कांग्रेस
    (c) मुस्लिम लीग
    (d) होम रूल लीग
    उत्तर: (a)
  31. किस शासक ने दिल्ली में लाल किला बनवाया?
    (a) अकबर (b) शाहजहाँ (c) जहाँगीर (d) औरंगज़ेब
    उत्तर: (b)
  32. वेदों की भाषा कौन-सी है?
    (a) हिन्दी (b) प्राकृत (c) संस्कृत (d) पाली
    उत्तर: (c)
  33. किसे “भारत का नेपोलियन” कहा जाता है?
    (a) समुद्रगुप्त (b) अशोक (c) हर्ष (d) चंद्रगुप्त मौर्य
    उत्तर: (a)
  34. किस शासक ने कलिंग युद्ध लड़ा?
    (a) बिंदुसार (b) अशोक (c) समुद्रगुप्त (d) स्कन्दगुप्त
    उत्तर: (b)
  35. मैसूर के राजा टीपू सुल्तान किससे युद्ध में मारे गए?
    (a) मराठों से (b) अंग्रेजों से (c) मुगलों से (d) निज़ाम से
    उत्तर: (b)
  36. ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में कब आई?
    (a) 1498 (b) 1600 (c) 1757 (d) 1858
    उत्तर: (b)
  37. प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया?
    (a) 1757 (b) 1761 (c) 1857 (d) 1947
    उत्तर: (a)
  38. प्लासी का युद्ध किनके बीच हुआ?
    (a) सिराजुद्दौला–क्लाइव
    (b) टीपू–क्लाइव
    (c) अकबर–हिम्मू
    (d) गांधी–नेहरू
    उत्तर: (a)
  39. भारत की आजादी का वर्ष कौन सा है?
    (a) 1945 (b) 1946 (c) 1947 (d) 1948
    उत्तर: (c)
  40. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
    (a) गांधीजी (b) नेहरू (c) पटेल (d) राजेन्द्र प्रसाद
    उत्तर: (b)
  41. सिंधु घाटी सभ्यता का प्रमुख नगर नहीं था—
    (a) मोहनजोदड़ो
    (b) हड़प्पा
    (c) लोथल
    (d) वाराणसी
    उत्तर: (d)
  42. विक्रम संवत किस राजा ने शुरू किया?
    (a) अशोक (b) विक्रमादित्य (c) हर्ष (d) समुद्रगुप्त
    उत्तर: (b)
  43. अलाउद्दीन खिलजी किस वंश का था?
    (a) गुलाम वंश (b) खिलजी वंश (c) तुगलक वंश (d) लोदी वंश
    उत्तर: (b)
  44. कौन सा शासक “जजिया कर” हटाने के लिए प्रसिद्ध है?
    (a) अकबर (b) औरंगज़ेब (c) शाहजहाँ (d) बाबर
    उत्तर: (a)
  45. चंपारण सत्याग्रह किसके खिलाफ था?
    (a) ऊन (b) नील (c) नमक (d) भूमि
    उत्तर: (b)
  46. किस आंदोलन में गांधीजी ने नमक सत्याग्रह किया?
    (a) असहयोग (b) सविनय अवज्ञा (c) भारत छोड़ो (d) खादी आंदोलन
    उत्तर: (b)
  47. “आर्य समाज” की स्थापना किसने की?
    (a) विवेकानंद (b) दयानंद सरस्वती (c) तिलक (d) गांधी
    उत्तर: (b)
  48. किसे ‘बिहार का शेर’ कहा जाता है?
    (a) चंद्रशेखर आज़ाद
    (b) जयप्रकाश नारायण
    (c) लोकनायक
    (d) कुलदीप नारायण
    उत्तर: (c)
  49. स्वाधीनता दिवस कब मनाया जाता है?
    (a) 26 जनवरी (b) 15 अगस्त (c) 2 अक्टूबर (d) 14 नवंबर
    उत्तर: (b)
  50. गांधीजी का जन्म कब हुआ? (Indian History 50 MCQs)
    (a) 2 अक्टूबर 1869 (b) 2 अक्टूबर 1870 (c) 15 अगस्त 1877 (d) 5 सितंबर 1880
    उत्तर: (a)
Indian History 50 MCQs भारतीय इतिहास 50 प्रश्नोत्तर
Indian History 50 MCQs भारतीय इतिहास 50 प्रश्नोत्तर

Go Home

Indian History 50 MCQs faq’s

Q शेर-ए-मैसूर किसे कहा जाता है?

Ans: टीपू सुल्तान को शेर-ए-मैसूर कहा जाता है. प्लासी के युद्ध में इनकी हार हुई.

Q वेद कितने प्रकार के है? नाम लिखो.

Ans: वेद चार पराक्र के होते है. ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद व अथर्ववेद. इनकी भाषा संस्कृत थी.

Leave a Reply