You are currently viewing राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7
राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7

राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7

राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7 | rajasthan gk online test 7 in hindi

Table of Contents

यहाँ पर आपको राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7 ( rajasthan gk online test 7 in hindi ) से संबंधित 20 महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होंगे –

यहां राजस्थान से जुड़े 20 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के सही उत्तर का विकल्प भी शामिल है:

1. राजस्थान का कौन सा जिला ‘सूर्यनगरी’ के नाम से जाना जाता है?

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) बीकानेर

(D) अजमेर

2. राजस्थान की सबसे लंबी नदी कौन सी है?

(A) चंबल

(B) लूणी

(C) बनास

(D) माही

3. मेवाड़ के किस राजा ने हल्दीघाटी का युद्ध लड़ा था?

(A) राणा सांगा

(B) महाराणा प्रताप

(C) राणा कुंभा

(D) राजा मानसिंह

4. राजस्थान में किस जनजाति का त्योहार “गवरी” मुख्य रूप से मनाया जाता है?

(A) मीणा

(B) भील

(C) गरासिया

(D) सहरिया

5. राजस्थान का कौन सा किला विश्व धरोहर स्थल में शामिल है?

(A) आमेर का किला

(B) जैसलमेर का किला

(C) चित्तौड़गढ़ का किला

(D) कुंभलगढ़ का किला

6. राजस्थान के किस जिले में केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान स्थित है?

(A) भरतपुर

(B) अलवर

(C) बीकानेर

(D) धौलपुर

उत्तर : (A) भरतपुर

7. राजस्थान का कौन सा नगर “राजस्थान की पिंक सिटी” कहलाता है?

(A) जयपुर

(B) जोधपुर

(C) उदयपुर

(D) बीकानेर

8. थार मरुस्थल मुख्य रूप से राजस्थान के किस क्षेत्र में स्थित है?

(A) पूर्वी राजस्थान

(B) पश्चिमी राजस्थान

(C) दक्षिणी राजस्थान

(D) उत्तर राजस्थान

9. राजस्थान का राज्य पक्षी कौन सा है?

(A) गोडावण

(B) मोर

(C) तोता

(D) सारस

उत्तर : (A) गोडावण

10. राजस्थान का कौन सा लोक नृत्य मशहूर है?

(A) गरबा

(B) घूमर

(C) कुचिपुड़ी

(D) कथक

राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7

11. राजस्थान का राज्य वृक्ष कौन सा है?

(A) नीम

(B) खेजड़ी

(C) पीपल

(D) आम

12. राजस्थान के किस जिले में माउंट आबू स्थित है?

(A) उदयपुर

(B) सिरोही

(C) पाली

(D) बांसवाड़ा

13. राजस्थान की राजधानी कहां है?

(A) जोधपुर

(B) उदयपुर

(C) जयपुर

(D) अजमेर

14. राजस्थान में कौन सी झील कृत्रिम है?

(A) सांभर झील

(B) पिचोला झील

(C) राजसमंद झील

(D) जयसमंद झील

15. राजस्थान में “कुम्भलगढ़ किला” किस जिले में स्थित है?

(A) पाली

(B) उदयपुर

(C) चित्तौड़गढ़

(D) राजसमंद

16. राजस्थान के किस महल को “विंड पैलेस” भी कहा जाता है?

(A) सिटी पैलेस

(B) आमेर का किला

(C) हवा महल

(D) जल महल

17. राजस्थान के किस जिले में चूना पत्थर की प्रमुख खदानें स्थित हैं?

(A) अजमेर

(B) नागौर

(C) कोटा

(D) जोधपुर

18. राजस्थान का “मिनी खजुराहो” किस स्थान को कहा जाता है?

(A) चित्तौड़गढ़

(B) जैसलमेर

(C) बूंदी

(D) पाली

19. राजस्थान में किस त्यौहार के दौरान “तेजाजी” की पूजा होती है?

(A) दशहरा

(B) गणगौर

(C) दीपावली

(D) तेजा दशमी

20. राजस्थान के कौन से राजा का ‘चित्तौड़गढ़’ के किले के साथ गहरा संबंध था?

(A) राणा कुंभा

(B) राणा सांगा

(C) महाराणा प्रताप

(D) राजा मानसिंह

उम्मीद करते हैं कि ये प्रश्नोत्तर आपकी जानकारी की परीक्षा लेने में उपयोगी थे.

राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7
राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7

राजस्थान सामान्य ज्ञान टेस्ट 7 FAQ’s

प्रश्न : केवल राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी कौनसी है ?

उत्तर : केवल राजस्थान में बहने वाली सबसे लम्बी नदी बनास नदी है. यह नदी बारिश के मौसम में बहती है.

Leave a Reply